congress-demands-to-control-the-spread-of-black-fungus-infection
congress-demands-to-control-the-spread-of-black-fungus-infection 
झारखंड

कांग्रेस ने की ब्लैक फंगस संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण की मांग

Raftaar Desk - P2

रांची, 17 मई (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है। साथ ही डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा टू-डीजी की खुराक को देशभर के साथ झारखंड में भी समानुपातिक रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रवक्ताओं ने सोमवार को कहा कि अभी झारखंड कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया है। इस बीच कोविड-19 संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कठिनाईयों से उत्पन्न होने वाले ब्लैक फंगस संक्रमण का खतरा भी सामने आ गया है। ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज पर काफी राशि खर्च हो रही है। सरकार ऐसे मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाये और रिम्स सहित अन्य सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस बीमारी की जांच की सुमचित व्यवस्था के साथ ही निःशुल्क दवाईयां व इंजेक्शन सहित अन्य चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये। उन्होंने लोगों से भी इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। प्रवक्ताओं ने कहा कि डीआरडीओ के वैज्ञानिक द्वारा निर्मित एंटी कोविड दवा टू-डीजी की खुराक आज से मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है। केंद्र सरकार इस दवा की खुराक देशभर के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ झारखंड में मरीजों की संख्या को देखते हुए समानुपातिक रूप से उपलब्ध कराये। जिस तरह से पूर्व में रेमडेसिविर और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों एवं सामग्रियों को उपलब्ध कराने में भेदभाव किया गया है, उस पर अब अंकुश लगाया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण