उपायुक्त ने की एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा
उपायुक्त ने की एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा 
झारखंड

उपायुक्त ने की एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 17 जुलाई(हि .स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षोपरान्त डीसी ने अड़की प्रखण्ड में मजदूरों एवं राजमिस्त्रियों की कमी पर असंतोष जताया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अड़की को निर्देश दिया गया की लक्ष्य के अनुरूप मजदूर एवं राजमिस्त्रियों की संख्या बढ़ाई जाए। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को एनओएलबी के अन्तर्गत शेष लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के लिए आज ही राशि की अधियाचना जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प खूंटी के कार्यालय से करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव को निर्देश दिया गया कि प्राप्त अधियाचनाओं के आधार पर दिनांक कल तक सभी को राशि हस्तांतरित कर दी जाए। उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखण्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए और एनओएलबी के तहत सभी शौचालय का निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण किया जाए। बैठक में कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला परामर्शी एसबीएम सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in