coalition-government-committed-to-live-up-to-people39s-expectations-congress
coalition-government-committed-to-live-up-to-people39s-expectations-congress 
झारखंड

गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध: कांग्रेस

Raftaar Desk - P2

रांची, 15 मार्च (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कहा कि गठबंधन सरकार के स़भी फैसले जनाकांक्षाओं के अनुरूप सफलीभूत हो रहे हैं। इसके लिए पूरी पार्टी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के प्रति आभार व्यक्त करती है। प्रवक्ताओं ने कहा कि गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्ववर्ती भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में जिस तरह से युवाओं और बेरोजगारों की सारी उम्मीदें समाप्त हो गयी। वहीं कोरोनाकाल सहित तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी अब गठबंधन सरकार में लोगों के सपने एक-एक कर पूरे हो रहे हैं। इसके बावजूद अब भी भाजपा विधायक समय-समय पर व्यवधान उत्पन्न कर और सभा को हास्य एवं विनोद का जरिया बना मुश्किलें खड़ी कर रहे है। इसके बावजूद गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने और निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्णय से सूबे में जल, जंगल और जमीन का दोहन करने वाली कंपनियों के समक्ष स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बाध्यता होगी। युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा और पलायन पर अंकुश लग सकेगा। प्रवक्ताओं ने कहा कि पिछली सरकार में पैसे का अभाव नहीं रहने के बावजूद रघुवर सरकार में युवाओं के लिए कोई काम नहीं हुआ। लेकिन अब गठबंधन सरकार में दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण खर्च में कटौती कर युवाओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय सराहनीय है। इसके अलावा हादसे के शिकार परिवारों को आर्थिक सहायता और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने वालों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का निर्णय भी ऐेतिहासिक है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण