cleanliness-and-sanitization-required-in-the-corporation-sector-mayor
cleanliness-and-sanitization-required-in-the-corporation-sector-mayor 
झारखंड

निगम क्षेत्र में सफाई और सैनिटाइजेशन की आवश्यकता : मेयर

Raftaar Desk - P2

रांची, 06 अप्रैल (हि.स.)। रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। मेयर ने मंगलवार को कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार माइक्रो कन्टेनमेंट जोन चिन्हित किए जा रहे हैं। रिम्स एवं खेलगांव सहित अन्य स्थलों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की तैयारी की जा रही है। ऐसे में रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व है कि सफाई और सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही रांची नगर निगम में सफाई एवं सैनिटाइजेशन से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता की मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि इन सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए रांची नगर निगम के कार्यालय में सशक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने की आवश्यकता है। मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा है कि इस विषम परिस्थिति में जनहित को देखते हुए सात अप्रैल को समीक्षा बैठक आहुत किया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र