ckw-siding-fire-in-chp-railways-to-recover-fine-from-bccl
ckw-siding-fire-in-chp-railways-to-recover-fine-from-bccl 
झारखंड

सीकेडब्ल्यू साइडिंग के सीएचपी में लगी आग, रेलवे बीसीसीएल से वसूलेगी जुर्माना

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 18 अप्रैल (हि. स.) । झरिया के बस्ता कोला क्षेत्र के सीकेडब्ल्यू साइडिंग में रविवार को अचानक सीएचपी मशीन में आग लग गई। इससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास रह-रहे लोगों का दम घुटने लगा। अगलगी वाले जगह पर 58 बोगियों में कोयला लदी माल गाड़ी खड़ी थी। इसपर आग के कारण सीएचपी गिर गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर लगी विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गई। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे के परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया। बीसीसीएल बस्ता कोला महाप्रबंधक सुमन चटर्जी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीएचपी में आग लगने से बीसीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही जब तक रेलवे वाले विद्युत ठीक नहीं कर देते तब तक बीसीसीएल को इसका डैमेज चार्ज देना होगा। उन्होंने बताया कि यह आग शायद कोयला में आग रहने के कारण लगी है। फिर भी इसका जांच किया जाएगा। वही गोलकडीह प्रबंधक संजीव कश्यप ने बताया कि सीएचपी में हाइड्रोलिक में तेल होता है उसी में आग पकड़ने से रबड़ का बेल्ट में आग लग गया, जिससे यह आग भड़क गई। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल