children-kidnapped-from-chhattisgarh-safely-three-kidnappers-arrested
children-kidnapped-from-chhattisgarh-safely-three-kidnappers-arrested 
झारखंड

छत्तीसगढ़ से अपह्रत बालक सकुशल मुक्त, तीन अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

-काम से निकालने पर कुक ने ही अपने सहयोगियों के साथ घटना को दिया अंजाम रांची, 21 फरवरी (हि.स.)। खूंटी जिले की पुलिस ने छत्तीसगढ़ से अपह्रत छह वर्षीय बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया और तीन अपहरणकर्त्ताओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस को खूंटी के पुलिस अधीक्षक को शनिवार देर रात फोन कर यह सूचना दी गयी कि रायगढ़ के एक व्यवसायी के छह साल के बच्चे का अपहरण निखिल कुमार महंत उर्फ खिलवान ने कर लिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से यह भी जानकारी दी गयी कि अपहरणकर्त्ता बच्चे को अपने साथ खूंटी के रास्ते रांची की ओर ले जा रहे है। इस सूचना पर खूंटी एसपी ने तत्काल सघन वाहन जांच का निर्देशे दिया और देर रात खूंटी थाना क्षेत्र में एक सफेद आर्टिगा कार से अपह्रत बच्चे को बरामद किया और तीन अपहरणकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों अपराधियों को रविवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपहरणकर्त्ताओं की पहचान निखिल कुमार महंत उर्फ खिलावन, अमर दास महंत और संजय किरार के रूप में किया गया है। पुलिस पूछताछ में अपहरणकर्ताओं ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने के बाद 25लाख रुपये फिरौती वसूलने की योजना थी। निखिल ने बताया कि वह व्यवसायी के घर कुक का काम करता था, लेकिन उसे काम से निकाल दिया गया था,इसलिए उसने बच्चे को अगवा कर फिरौती वसूलने की योजना बनायी थी। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना