छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन  ने मुख्यमंत्री राहत कोष में  पांच लाख  रुपए की सहायता राशि दी
छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी 
झारखंड

छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी

Raftaar Desk - P2

रांची, 01 जुलाई (हि. स.) । छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में दि छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अघ्यक्ष अनवार अंसारी की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपए का चेक सौंपा। सोसायटी ने कोरोना महामारी से सरकार के साथ आगे भी अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही । इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष अनवार अंसारी ने कोरोना महामारी से लड़ने और राज्य के प्रवासी मजदूरों को रेल एवं हवाई जहाज से घरवापसी कराने के लिए उठाए गए प्रभावी कदम की सराहना की । अंसारी ने कहा इस महामारी के दौर में मुख्यमंत्री ने राज्य के गरीबों, असहाय और जरूरत मंदों को भूखा नहीं रहने दिया, उनकी हर संभव मदद की है इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं । इस मौके पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल,दि छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष अनवार अंसारी और बुनकर प्रतिनिधि आफताब आलम मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in