chhattisgarh-police-honored-the-khunti-police-who-recovered-the-kidnapped-child-safely
chhattisgarh-police-honored-the-khunti-police-who-recovered-the-kidnapped-child-safely 
झारखंड

अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली खूंटी पुलिस को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 27 फरवरी(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के मध्य छपरीगंज के प्रसिद्ध व्यवसायी राहुल अग्रवाल के अपहृत छह वर्षीय पुत्र शिवांश को सकुशल बरामद करने वाली खूंटी पुलिस को शनिवार को छत्तीसगढ़ पुलिस और राहुल अग्रवाल के परिजनों ने सम्मानित किया। पुरस्कृत होने पर खूंटी पुलिस के हौसले और बुलंद हो गये। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर और उनकी टीम को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया। राहुल अग्रवाल के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का मुंह भी मीठा कराया। ज्ञात हो कि शिवांश का अपहरण 21 फरवरी की शाम को हो गया था। अपहर्ता बच्चे को लेकर खूंटी पहुचे थे। रायगढ़ के एसपी ने इसकी सूचना खूंटी के पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी आशुतोष शेखर ने खूंटी के सभी सड़कों को मध्यरात्रि में सील कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। चेकिंग के दौरान रात साढ़े बारह बजे अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल