central-bank-attempts-to-steal-atm-lock-steal-cctv
central-bank-attempts-to-steal-atm-lock-steal-cctv 
झारखंड

सेंट्रल बैंक के एटीएम ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास, सीसीटीवी तोड़ा

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 08 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। कहीं वकील की गला काटकर हत्या कर दी जा रही है, तो कहीं निजी कंपनी के मुंशी को गोली मारी जा रही है। इसी क्रम में रामगढ़ शहर के सेंट्रल बैंक के एटीएम का ताला भी अपराधियों ने तोड़ दिया। इस मामले में सेंट्रल बैंक की रामगढ़ शाखा की मैनेजर नेहा नूपुर ने गुरुवार को रामगढ़ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि बैंक का एटीएम काउंटर झंडा चौक पर स्थित है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए एटीएम के बाहर लगे ताला को तोड़कर बुधवार की रात अपराधियों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। इस दौरान चोरों ने सेंट्रल बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि चोर अपनी मकसद में कामयाब नहीं हुए। इधर रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश