celebrate-vaccination-as-a-celebration-ayushi-aggarwal
celebrate-vaccination-as-a-celebration-ayushi-aggarwal 
झारखंड

टीकाकरण को उत्सव के रूप में मनाएं : आयुषी अग्रवाल

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 24 मई (हि.स.)। वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में जोश देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में शहर के हार्डवेयर व्यवसाई इंदर अग्रवाल की पुत्री आयुषी अग्रवाल ने सोमवार को छतर मांडू स्थित सर्किट हाउस में कोवैक्सीन का पहला डोज लिया। उसने अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात को माने। वैक्सीनेशन कार्य को उत्सव के रूप में मनाएं। आयुषी अग्रवाल वर्तमान में पंजाब के प्रसिद्ध लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) की तृतीय वर्षीय छात्रा है। वह एनएसएस से भी जुड़ी हुई है। आयुषी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हमें वैक्सीनेशन को टीका उत्सव के रूप में मनाना है। हम सभी युवाओं को आगे आकर बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन में बिना किसी डर के इंजेक्शन लगवाना है। अपने भारत से इस महामारी को उखाड़ फेंकना है। आरुषि एनएसएस से जुड़े होने के कारण भी ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को भी जागरूक कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश