case-filed-against-leaders-of-kisan-mazdoor-sangh-daily-vegetable-market-wholesalers
case-filed-against-leaders-of-kisan-mazdoor-sangh-daily-vegetable-market-wholesalers 
झारखंड

किसान मजदूर संघ के नेताओं सहित डेली सब्जी मार्केट थोक विक्रेताओं पर मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

-मामला जबरन ताला तोड़कर सब्जी मार्केट में घुसने का रामगढ़, 28 जनवरी (हि.स.) । छावनी परिषद में कार्यरत कर अधीक्षक उमेश प्रजापति ने डेली सब्जी मार्केट में जबरन ताला तोड़कर घुस जाने को लेकर रामगढ़ थाना में किसान मजदूर संघ के नेताओं सहित थोक सब्जी विक्रेताओं पर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि 24 जनवरी की रात किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद, सचिव राजकुमार कुशवाहा, अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा, घनश्याम महतो और मो जहिर के उकसाने पर प्रदीप गुप्ता, प्रमोद कुमार, भोलाराम दांगी, मो रिंकू, मो जहांगीर सहित 30 से 40 अज्ञात थोक विक्रेताओं ने सब्जी मंडी के दो गेट का ताला अनाधिकृत रूप से तोड़ दिया, जबकि एक गेट में लगे ताला सहित उसे उखाड़ कर फेंक कर अपना-अपना दुकान खोल दिया। आवेदन में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए डेली सब्जी मार्केट को बंद कर दिया गया था। लेकिन इन लोगों द्वारा नियमों को अनदेखी किया गया है। इधर रामगढ़ थाना पुलिस ने उक्त लोगों पर मामला दर्ज कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश-hindusthansamachar.in