budget-to-benefit-corporate-houses-vikas-kumar
budget-to-benefit-corporate-houses-vikas-kumar 
झारखंड

बजट कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाला : विकास कुमार

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 1 फरवरी (हि.स.) । डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि वित्तमंत्री ने कलाबाजी दिखाते हुए एक ओर पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स कम किए जाने की घोषणा की। वहीं दूसरी ओर कृषि के आधारभूत ढांचे के विकास के नाम पर डीजल और पेट्रोल पर 2.5 प्रतिशत सेस लगाए जाने का प्रस्ताव रखा है। इसके अंतर्गत पेट्रोल पर 2 रु 50 पैसे एवं डीजल पर 4 रु प्रति लीटर अतिरिक्त सेस का भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाला, बेरोजगारी बढ़ाने वाला और देश के कारपोरेट घरानों को ही लाभ पहुंचाने वाला बजट है। बजट में विनिवेश और निजीकरण की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों समेत एक जेनरल इंसुरेंस कंपनी के निजीकरण का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा बीमा क्षेत्र मे 74 प्रतिशत एफडीआई लाने की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है। लेकिन यह पहले किया गया होता तब कोविड से इतनी मौत नहीं हुई होती। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in