booth-committee-should-be-based-on-communal-and-social-harmony-dharam-pal-singh
booth-committee-should-be-based-on-communal-and-social-harmony-dharam-pal-singh 
झारखंड

बूथ समिति सर्वस्पर्शी एवं सामाजिक समरसता पर आधारित हो : धर्मपाल सिंह

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 8 फरवरी (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि महीने में एक बार जिला पदाधिकारियों, मंडलों अध्यक्षों की बैठक होनी चाहिए। इसी तरह मंडलों, शक्तिकेंद्रों एवं बूथों की नियमित बैठक हो । ज्यादा से ज्यादा बूथ समिति को मजबूत बनाने की हर संभव प्रयास होना चाहिए। शक्ति केंद्रों के संयोजक, प्रभारी सह प्रभारियों के साथ नियमित अंतराल में बैठक हो। बूथ जितनी मजबूत होगी संगठन उतना मजबूत होगा। 15 फरवरी तक सभी बूथों का गठन हो जाना चाहिए। बूथ समिति सर्वस्पर्शी एवं सामाजिक समरसता पर आधारित हो। बूथों पर ज्यादा फ़ोकस हो । कार्यक्रम के साथ-साथ कार्यकर्ता निर्माण हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। धनबाद जिला ग्रामीण की बैठक सोमवार को गोविंदपुर स्थित हरदेव राम स्मृति भवन में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि धनबाद ग्रामीण जिला संगठनात्मक दृष्टि से एक नई इकाई है। सभी कार्यकर्ताओं का यह प्रयास हो कि आपके जिला कार्यक्रमों की सफलता, सांगठनिक गतिविधियों एवं अनुशाश्नात्मक दृष्टि से प्रदेश में अव्वल हो। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि नये जिले में अपने बीच संगठन महामंत्री का मार्गदर्शन पाकर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी अथितियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब तक ग्रामीण जिला भाजपा सभी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक करते आ रहा है और यह क्रम हमेशा जारी रहेगा। बैठक में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, घनश्याम ग्रोवर, रानी केराई, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जया कुमार, किसान मोर्चा राजेश चौधरी, ओबीसी मोर्चा महादेव कुम्भकार आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in