blood-donation-on-wheel-flagged-off
blood-donation-on-wheel-flagged-off 
झारखंड

ब्लड डोनेशन ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Raftaar Desk - P2

देवघर, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा ब्लड डोनेशन ऑन व्हील को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वे ब्लड डोनेशन ऑन वाहन का निरीक्षण कर रक्तदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं से अवगत हुए। मौके अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर जिले में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त द्वारा इसकी पहल करने के साथ-साथ पूर्व में देवघर जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से ऑनलाइन जुड़ कर इस नेक अभियान से जुड़ने की अपील की है व सभी को पत्र भेजकर इस अभियान का हिस्सा बनने का आमंत्रण भेजा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से लगभग 70 से ज्यादा सामाजिक संगठन इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं। यह वाहन रेडक्रॉस सोसाइटी व संबद्ध संगठनों के समन्वय से देवघर जिले के विभिन्न पूर्व निर्धारित गंतव्य तक पहुंच कर रक्तदान करायेगी और रक्त संग्रहण का कार्य भी करेगा। इस चलंत वाहन में सभी आवश्यक संसाधन से युक्त सारी व्यवस्था के साथ संबंधित कर्मी मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय