bjyumo39s-delegation-met-sp-to-stop-bike-checking-in-the-city
bjyumo39s-delegation-met-sp-to-stop-bike-checking-in-the-city 
झारखंड

शहर में बाइक चेकिंग बंद कराने के लिए एसपी से मिला भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर में बाइक चेकिंग बंद कराने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार से मिला। भाजयुमो जिला आईटी सेल के प्रभारी नीरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनहित को ध्यान रखते हुए सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग बंद होना चाहिए। सुभाष चौक जिले का मुख्य चौक है, जहां से रोजाना हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है। सुभाष चौक पर हर लोगों का आना जाना होता है। अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कोई सब्जी लेने निकलता है तो कोई दवाई लेने। कोई अपने बच्चों को स्कूल से लेने, तो कोई इमरजेंसी अन्य छोटे-मोटे जरूरतों के लिए निकलता है। घर से बाहर निकलते ही शहर के सुभाष चौक पर दोपहिया वाहन चालक चेकिंग के नाम पर फंस जाते हैं। विभाग को यह सोचना चाहिए कि आमतौर पर दो पहिया वाहन धरक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार वाले ही चलाते हैं। ऐसे में चेकिंग के नाम पर हजारों रुपए का फाइन उनके जेब पर गहरा प्रभाव डालता है। इसलिए उस स्थान पर चेकिंग के दौरान कड़ाई नहीं बरती जाए। चेकिंग के चलते स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वह अपने स्तर से एक बार जांच कर यथासंभव उसे बदलने की कोशिश करेंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश खेल एवं कला प्रकोष्ठ की संयोजक कीर्ति गौरव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, भाजपा आईटी सेल क रमेश महतो आदि लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश