bjym-will-build-an-army-of-social-media-workers-in-the-village
bjym-will-build-an-army-of-social-media-workers-in-the-village 
झारखंड

गांव में सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करेगी भाजयुमो

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 21 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया आज के दौर में बेहद मजबूत मंच है,जहां आम नागरिक भी अपनी बातों और विचारों को रख सकता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा अब सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की फौज गांवों में भी खड़ी करेगी। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सोशल मीडिया आईटी सेल की वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग के दौरान आयोजित कार्यशाला में 13 मंडल के सोशल मीडिया और आईटी सेल मंडल प्रभारी शामिल हुए। भाजयुमो प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सौरभ सुमन ने कहा कि सोशल मीडिया आज युवाओ की जरूरत बन गई है। इसलिए हमलोग रामगढ जिला के कार्यकर्ताओ को पंचायत स्तर पर यह प्रशिक्षण कराएंगे। युवाओ को संगठन से जोड़ेंगे। भाजयुमो रामगढ जिला प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि युवाओ को संगठन से जोडने का प्रयास निरंतर चल रहा है । हजारोँ युवाओ को पंचायत स्तर पर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। भाजयुमो खेल कला प्रकोष्ठ प्रदेश सयोजक कीर्ति गौरव ने कहा कि आज बहुत बङी ताकत सोशल मीडिया बन गई है । हमलोग संगठन को सशक्त और मजबूत करने के लिए इस प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करेंगे । ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को जन जन तक लेकर जाएंगे । यही उदेश्य के साथ हमलोग काम करेंगे। राजेश ठाकुर ने सभी जिला एवं मडंल के पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व को निर्वहन के लिए समर्पित हो कर कार्य करने को कहा। कार्यक्रम मे जिला महामंत्री मनसु बेदिया, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, मुकेश साह, राकेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश