bjp-members-broadcast-pm39s-mann-ki-baat-in-13-mandals-of-ramgarh
bjp-members-broadcast-pm39s-mann-ki-baat-in-13-mandals-of-ramgarh 
झारखंड

भाजपाइयों ने रामगढ़ के 13 मंडलों में पीएम के मन की बात का किया प्रसारण

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 27 जून (हि.स.)। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात का प्रसारण करते हैं। रविवार को जिले में भाजपाइयों द्वारा 13 मंडलों में इस कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें आम जनों के दिल को छूती हैं। उनका हर शब्द प्रेरणादायक होता है। उनकी बातें शहर से लेकर गांव तक पहुंचे इसलिए जगह जगह पर रेडियो, टीवी, मोबाइल व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत उड़न सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दे कर की। उन्होंने कहा कि कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया । उनका निधन खेल जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है । कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित रक्षा कवच वैक्सीनेशन है। जनता को हर तरह की अफवाह से परे होकर टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। कोरोना के बहुरूपिया रुप से सावधान रहते हुए "दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी" के साथ साथ समय समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ की सफाई को आदत बना लेने पर बल देना होगा। जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संदेश को बैठक कर चर्चा करना है। कैसे अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल कर सकते हैं । जल संग्रहण व वृक्षारोपण कार्य को भी गति देनी है । मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए राकेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, डॉक्टर संजय कुमार सिंह , उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष बिरसा हांसदा, बलराम महतो सहित कई लोग प्रसारण के दौरान मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश