birhor-fled-the-forest-on-seeing-the-team-that-arrived-to-apply-the-vaccine
birhor-fled-the-forest-on-seeing-the-team-that-arrived-to-apply-the-vaccine 
झारखंड

वैक्सिन लगाने पहुंची टीम को देखते ही बिरहोर भागे जंगल

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 23 जून (हि. स.)। कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम और खौफ किस कदर ग्रामीणों के मन में घर कर चुका है, इसका ताजा उदाहरण कोडरमा जिला के प्रखण्ड मरकच्चो के तेलिया मारन गांव के बिरहोर टोला में देखने को मिला। बिरहोर टोला में 40 परिवार के लगभग डेढ़ सौ सदस्य रहते हैं। बुधवार को उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख कर लोग डर गए और उन्हें वैक्सीन न लगवानी पड़े इस वजह से बिरहोर महिला पुरुष बेरहवा जंगल भाग गए। कोरोना का टीका देने के लिए डॉ राकेश कुमार, एएनएम संजुला कुमारी, कुमारी प्रेमलता, सहिया रौशन खातुन, सहायिका मालती बिरहोरीन, स्वास्थ कर्मी बिनोद कुमार, सोनू सिंह पहुंचे थे। टीम के काफी समझाने बुझाने के बाद मात्र तीन बिरहोर व 2 बिरहोरिन ने ही कोरोना का टीका लिया, जिसमें सुरेश बिरहोर, सोमर बिरहोर, सूरज बिरहोर, मुन्नी बिरहोरिन, रत्नी बिरहोरिन के नाम शामिल है। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव