Birhor child dies due to tracker overturn
Birhor child dies due to tracker overturn 
झारखंड

ट्रैकटर पलटने से बिरहोर बच्चे की मौत

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 09 जनवरी (हि.स.)। चुरचू थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव के जमुनिया पेड़ के समीप टैक्टर पलटने से बिक्रम बिरहोर (13) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि चुरचू गांव के बिक्की यादव का ट्रैकटर नगड़ी गांव के बिरहोर टोला के बिक्रम बिरहोर (मृतक), सन्नी बिरहोर (15) व बिनोद बिरहोर (12) को गाड़ी मालिक बिक्की यादव द्वारा जबरदस्ती गाड़ी चलाने को कहा। नगड़ी जंगल से जमडीहा गांव जाने से पहले ही गाड़ी अनियंत्रित हो गया और ट्रैकटर सखुआ पेड़ में जा टकराया। इसके बाद गाड़ी का डाला सहित इंजन सड़क के किनारे गड्ढा में जा गिरा, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैकटर मालिक बिक्की यादव अपना पॉवर ट्रैकटर का इंजन लेकर फरार हो गया। वहीं आरोपी बिक्की यादव व ट्रैकटर इंजन को धर पकड़ ले लिए थाना प्रभारी ने आदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल-hindusthansamachar.in