before-digging-a-pit-in-the-city-the-electricity-department-will-have-to-be-informed
before-digging-a-pit-in-the-city-the-electricity-department-will-have-to-be-informed 
झारखंड

शहर में गड्ढा खोदने से पहले करना होगा बिजली विभाग को सूचित

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 17 जून (हि.स.)। रामगढ़ शहर में अब कहीं पर गड्ढा खोदने से पहले नागरिकों को बिजली विभाग को सूचित करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गड्ढा खोदने के बाद किसी को भी बिजली का तेज झटका लग सकता है। शहर में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने अंडर ग्राउंड व्यवस्था कर दी है। गुरुवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने एक आम सूचना भी जारी कर दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि रामगढ़ शहर अंतर्गत मुख्य पथ गोला रोड सहित सभी पथों एवं छत्तरमांडू , बरकाकाना रोड में बरकाकाना तक 33 के ० वि ० / 11 के ० वि ० एवं 440 वोल्ट भूमिगत केबल में विद्युत् आपूर्ति हो रही है। इसलिए सड़क के किनारे किसी भी तरह के गड्ढे खोदने एवं भूमिगत पाईप लाइन बिछाने के पूर्व बिजली विभाग रामगढ़ कार्यालय में सम्पर्क करें। नहीं तो विद्युत् स्पर्शाघात से जान माल को क्षति हो सकती है । हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश