bdo-visits-sadam-panchayat-regarding-water-supply-schemes
bdo-visits-sadam-panchayat-regarding-water-supply-schemes 
झारखंड

जलापूर्ति योजनाओं को लेकर बीडीओ ने साडम पंचायत का किया दौरा

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पेयजल आपूर्ति योजना की वस्तुस्थिति जानने के लिए मंगलवार को गोला बीडीओ अजय कुमार रजक ने साडम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साडम पंचायत अंतर्गत बिरहोर टोला में जलापूर्ति, विद्युत, आवास, शौचालय, कोरोना जांच, कोरोना टीकाकरण आदि के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने बिरहोर समूह के लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बिरहोर समूह के लोगों से मुलाकात करने के उपरांत बीडीओ ने साडम पंचायत अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों के साथ कोरोना जांच एवं कोरोना टिकाकरण के संबंध में चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए स्वयं सामने आकर कोरोना जांच कराने और टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल मीनार, स्वच्छ भारत मिशन एवं जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र