bdo-sealed-general-store
bdo-sealed-general-store 
झारखंड

बीडीओ ने जेनरल स्टोर को किया सील

Raftaar Desk - P2

दुमका, 12 अप्रैल (हि.स.)। सदर प्रखंड बीडीओ राजेश सिन्हा ने सोमवार को शहर के डंगालपाड़ा सहित विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। शहर के डंगालपाड़ा में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पूरे मुहल्ले को कंटेंटमेंज जोन में तब्दील कर दिया गया है। वहीं बीडीओ ने गांधी मैदान-दुधानी बाईपास रोड़ में गोशाला के समीप बगैर मास्क एवं सामाजिक दूरी अनुपालन नहीं करने के एवज में बम भोले जेनरल स्टोर को सील कर दिया। कोविड-19 के नियमों के अनदेखी को लेकर 15 दिनों तक दुकान को सील कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज