bdo-inspected-the-pit-digging-work-of-mango-horticulture
bdo-inspected-the-pit-digging-work-of-mango-horticulture 
झारखंड

बीडीओ ने आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 26 जून (हि.स.)। जिले के तरहंसी बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने शनिवार को प्रखंड के कई पंचायतों में संचालित विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ बाइक से नवगढ़ पंचायत अंतर्गत खेचड़िया एवं नावा गांव में आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव एवं जेएसएलपीएस के प्रतिनिधियों को कल तक गड्ढा खुदाई के कार्य को पूर्ण करने की बात कही साथ ही स्थल पर अच्छे ढंग से घेराबंदी करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लाभुकों से कहा कि जब यहां आम के पौधे लगाये जायेंगे तो उसकी देखभाल करने की पूरी जिम्मेवारी उनकी होगी।उन्होंने लाभुकों से पौधों की देखभाल अपने पुत्र की तरह करने की बात कही।श्री महतो ने कहा कि यह योजना आपको स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय