मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के नेतृत्व में बीबीएमकेयू  के कुलपति का किया पुतला दहन।
मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के नेतृत्व में बीबीएमकेयू के कुलपति का किया पुतला दहन।  
झारखंड

मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के नेतृत्व में बीबीएमकेयू के कुलपति का किया पुतला दहन।

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 27 जुलाई (हि.स.)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ' कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओं ' के तहत मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष विशाल महतो के नेतृत्व में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू ) के कुलपति डॉ. अंजनी श्रीवास्तव का पुतला जलाया गया। महतो ने कहा कि कोरोना काल मे जब पूरी मानवीय जीवन पर खतरा मंडरा रहा है , ऐसे समय में कुलपति मानवता के दुश्मन बनकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के ही नही टीचिंग व ननटीचिंग स्टॉफ के जान का दुश्मन बन बैठे है। झारखंड सरकार ने जब स्कूल, कॉलेज व इंस्टिट्यूट बंद रखने का आदेश दिया है, तब किसके आदेश से कुलपति ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी ? कुलपति महोदय ने भाजपा की गोद मे बैठकर जिले को अशांत करने की साजिश रची है, जिसे मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन कतई बर्दाश्त नही करेगी। महतो ने कहा कि कुलपति तत्काल समेस्टर 6 का फॉर्म भरने की तिथियों को वापस ले कोरोना काल मे गरीबों के घर खाना नही जुट रहा एक वक़्त का खाना खाने के बाद दूसरे वक़्त के खाने के लिए जान जोखिम डालकर खटना पड़ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्रा हज़ारों रूपय परीक्षा फ़ीस कहां से देंगे ? कुलपति होम सेंटर की बात कर परीक्षा लेना चाहते है तो कुलपति महोदय को पता होना चाहिए वे किसी प्ले स्कूल की परीक्षा नही ले रही महाविद्यालय का परीक्षा ले रही है । कोई भी एक ऐसा महाविद्यालय नही है जिसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्रा 20-25 किमी दूर दूर से ना आते है और कोरोना माहामारी के समय ट्रेन बंद है। ऑटो भाड़ा बढ़ा हुआ है। ऐसे में गरीब छात्र छात्राओं के पास कोई विकल्प नही बचता। महतो ने कहा कि कोरोना काल मे काम कर रहे टीचिंग व ननटीचिंग स्टॉफ की 1 करोड़ का इंसोरेंस कराएं कुलपति। मौके पर मुख्य रूप से लालचंद मंडल , आशीष मोदक , आमिर रजा , सागर कुमार , राहुल शर्मा , सुभाष कुमार, राजू श्रीवास्तव आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in