basic-needs-have-been-kept-in-mind-in-the-budget-jmm
basic-needs-have-been-kept-in-mind-in-the-budget-jmm 
झारखंड

बजट में बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखा गया है : झामुमो

Raftaar Desk - P2

रांची, 03 मार्च (हि. स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि हेमन्त सरकार के नेतृत्व में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 91 हजार 277 करोड़ के वार्षिक बजट को प्रस्तुत किया है। इसमें रोजी, रोटी, कपड़ा और मकान सहित बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि इस बजट में कई क्रांतिकारी योजना शामिल है लेकिन इस बजट को लेकर जिस प्रकार भाजपा के लोगों ने सदन में व्यवहार किया। वह कहीं से उचित नहीं और संसदीय इतिहास में इससे काला दिन बजट के लिए विपक्ष के लिए और कुछ नही होगा। भट्टाचार्य ने भाजपाइयों पर जमकर निशाना साधा। वहीं सदन के दौरान विपक्ष द्वारा किये हंगामे , विरोध और सीटी बजाने जैसे मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि इतना असभ्य विपक्ष जिन्होंने संसदीय परंपरा का ध्यान नहीं रखा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण