bar-association39s-demonstration-demanding-the-arrest-of-lawyer39s-murderers
bar-association39s-demonstration-demanding-the-arrest-of-lawyer39s-murderers 
झारखंड

वकील के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने व्यवहार न्यायालय के सामने सड़क पर जाम भी लगाया। अधिवक्ताओं ने अगले चार दिन न्यायालय के कार्य से विरत रहने की घोषणा की है। एसोसिएशन ने कहा कि मंगलवार से शुक्रवार तक उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहेंगे। बुधवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से 11:00 बजे तक व्यवहार न्यायालय के समीप आने-जाने वाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर और काला बिल्ला लगाकर हत्यारोपिकों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि 3 अप्रैल को अधिवक्ता अजय महतो की लाश कोर्ट के पास ही एनएच-33 पर स्थित होटल कृष्णा पैलेस में मिली थी। वे 01 अप्रैल से लापता थे, जिसकी पुष्टि अजय महतो के पिता मोहन महतो ने भी की है। आनंद अग्रवाल ने कहा कि पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पाई है कि अजय महतो की दुश्मनी किसके साथ थी और किसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र