bandhu-tirkey-met-ccl-cmd
bandhu-tirkey-met-ccl-cmd 
झारखंड

बंधु तिर्की ने सीसीएल सीएमडी से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

रांची, 24 फरवरी (हि. स.)। झारखंड के पूर्व मंत्री और मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से मुलाकात की। साथ ही खलारी के सीमावर्ती क्षेत्र चान्हो एवं माण्डर प्रखंड में आधुनिक पुस्तकालय और खेल स्टेडियम निर्माण की मांग रखी। तिर्की ने तर्क दिया कि खलारी कोल माइंस के सीमावर्ती क्षेत्र से माण्डर विधानसभा सटा हुआ है। इसके कारण सड़क मार्ग से जितने कोयले की ढुलाई होती है। वह चान्हो, माण्डर के रास्ते ही होती है। लेकिन माण्डर विधानसभा वासियों को इसका लाभ कभी नही मिलता। इसपर सीएमडी ने भी इन क्षेत्रों के विकास को लेकर हामी भर दी है और कहा कि जल्द ही प्राकलन तैयार कर कार्य शुरू कराया जाएगा। तिर्की ने विस्थापितों के मुद्दों पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एनके एरिया, पिपरवार एरिया, मगध आम्रपाली, तेतरियाखाड़ एवं संघमित्रा परियोजना जैसे कोलफील्ड के विस्थापित अक्सर उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते रहते हैं। सबसे सामान्य समस्या जमीन की ही होती है। उसे प्राथमिकता से निदान किया जाय। इस पर भी सीएमडी ने हामी भरी है। मुख्यमंत्री से भी मिले बंधु तिर्की वहीं विधायक बंधु तिर्की ने धुर्वा स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सीएमसी, वेल्लोर में इलाजरत धर्म गुरु बंधन तिग्गा के इलाज से संबंधित समुचित व्यवस्था करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त कराया कि दो दिन के अंदर सरकारी स्तर से सरना धर्मगुरु के इलाज की व्यवस्था करायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण