ban-on-the-entry-of-advocates-in-the-practice-court-premises
ban-on-the-entry-of-advocates-in-the-practice-court-premises 
झारखंड

व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के प्रवेश पर लगी रोक

Raftaar Desk - P2

दुमका, 12 अप्रैल (हि.स.)। बढते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई । प्रवेश द्वार पर डीजे वन तौफिकुल हसन ने स्वयं गेट पर रुक अधिवक्ताओं से सामाजिक दूरी पालन कर कोरोना से लड़ते हुए कार्यों के निष्पादन में सहयोग का किया । आवश्यक कार्यो का निष्पादन ऑनलाईन, मेल का जरिए एवं लेटर बॉक्स के जरिए वर्चुअल मोड़ में होगा। सोमवार को पुरे व्यवहार न्यायालय में नगर पर्षद की ओर से पूरा भवन सहित न्यायाधीशों के चेंबर तक सेनेटराईज किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर न्यायालय द्वारा नौ अप्रैल तक वचुअल मोड में सुनवाई का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद व्यवहार न्यायालय में चार न्यायिक पदाधिकारी समेत 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज