ban-on-entry-of-tourists-in-petro-waterfall
ban-on-entry-of-tourists-in-petro-waterfall 
झारखंड

पेट्रो जलप्रपात में सैलानियों के प्रवेश पर रोक

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले के सतगावां प्रखंड में स्थित प्रसिद्ध पेट्रो जलप्रपात पर्यटन स्थल में सभी सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बीडीओ ने इस सम्बंध में जारी आदेश में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के दूसरी लहर का प्रसार तेजी से हो रहा है। इस निमित राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 की मार्गदर्शिका का सख्ती से अनुपालन कराया जाना आवश्यक है। वर्तमान में जहां भीड़ इकट्ठा हो रही है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो रहा है। सभी परिस्थितियों में ऐसे भीड़-भाड़ वाले स्थल को बंद किया जाना आवश्यक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव ने आदेश में कहा है कि कोविड-19 दूसरे लहर के प्रकोप से बचने के लिए एहतियात के तौर पर पेट्रो जलप्रपात पर 13 अप्रैल से अगले आदेश तक सभी सैलानियों के लिए प्रवेश पर रोक लगाई जाती है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि कोडरमा जिले के सतगावां स्थित पेट्रो जलप्रपात सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां झारखंड के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचते हैं और जलप्रपात का आनंद लेते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र