bablu-kumar-appointed-coach-of-sub-junior-world-wrestling-championship
bablu-kumar-appointed-coach-of-sub-junior-world-wrestling-championship 
झारखंड

सब जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के कोच बने बबलू कुमार

Raftaar Desk - P2

रांची, 24 जून (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी की रहने वाली चंचला कुमारी का चयन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिये हुआ है। इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच सह राज्य कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें सब जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम के कोच की जिम्मेदारी मिली है। यह चैम्पियनशिप 19 से 25 जुलाई, 2021 तक बुडापेस्ट (हंगरी) में आयोजित होगी। भारतीय कुश्ती संघ ने इस संबंध में झारखंड कुश्ती संघ के प्रमुख भोला नाथ सिंह को गुरुवार को सूचना दी है। बबलू को कुश्ती चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल में अपना हुनर खिलाड़ियों के साथ साझा करने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ है जब विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिये राज्य की एक पहलवान चंचला कुमारी को चुना गया है। साथ ही बबलू कुमार को भी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिये कोच के तौर पर जवाबदेही दी गयी है। बबलू कुमार की ही देख-रेख में चंचला ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिये पिछले दिनों क्वालिफाइ किया है। इसे देखते हुए भारतीय कुश्ती संघ ने उन पर भरोसा जताते हुए चैंपियनशिप के लिये कोच के दायित्वों के निर्वाहन का टास्क दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण