baba-saheb39s-thoughts-and-ideals-will-remain-indelible-and-memorable-for-ages-sudesh-mahato
baba-saheb39s-thoughts-and-ideals-will-remain-indelible-and-memorable-for-ages-sudesh-mahato 
झारखंड

बाबा साहेब के विचार और आदर्श युगों तक अमिट एवं यादगार रहेंगे : सुदेश महतो

Raftaar Desk - P2

रांची, 14 अप्रैल (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के श्रेष्ठ विचार, आदर्श युगों तक अमिट रहेंगे और याद किए जाएंगे। ज्ञान के प्रतीक, भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समरसता, समानता और समर्पण की मिसाल बाबा साहब के आदर्श एवं विचार को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर सिल्ली स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आजसू अध्यक्ष ने बाबा साहेब की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके महान व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। महतो ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का जो दीप जलाया है। वह सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा। अखंड भारत को एक सूत्र में बांधने और पिछड़े, दलित और वंचित समुदाय के जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति तथा समृद्धि लाने वाले बाबा साहेब महिलाओं की प्रगति के बड़े पैरोकार रहे। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इस महान हस्ती के आदर्श, विचारों को आत्मसात करें और दूसरे को भी अपनाने के लिए प्रेरित करें। महतो ने इस बात पर जोर दिया कि भीम राव अंबेडकर के संघर्षों और विचारों के बारे में हर किसी को जानना-पढ़ना चाहिए। खासकर युवाओं और महिलाओं को। जब आप उन्हें पढ़ेंगे, तो सामाजिक स्वतंत्रता और समानता हासिल करने का उनका मंत्र भी साकार होता दिखेगा। श्रद्धांजलि सभा में गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला परिषद सदस्य गौतम साहू आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण