assembly-proceedings-adjourned-till-1145-after-bjp-mlas-uproar
assembly-proceedings-adjourned-till-1145-after-bjp-mlas-uproar 
झारखंड

भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद 11.45 तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Raftaar Desk - P2

रांची, 08 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही सोमवार को भी विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बाधित रही। विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायकों ने बिजली बिल में घोटाला बंद करो सहित अन्य मुद्दों को कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराये जाने की मांग की। इसके बाद भाजपा के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने 11.34इसके बाद सदन को11. 45स्थगित कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास