शूरवीरों को नमन करने का सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो का सबसे जुदा अंदाज़
शूरवीरों को नमन करने का सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो का सबसे जुदा अंदाज़ 
झारखंड

शूरवीरों को नमन करने का सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो का सबसे जुदा अंदाज़

Raftaar Desk - P2

रांची, 26 जुलाई ( हि.स.) कारगिल विजय दिवस पर आज कृतज्ञ राष्ट्र अपने वीर जवानों के शौर्य - पराक्रम को शिद्दत से याद कर रहा है हालांकि शूरवीरों को देशवासियों के नमन करने का तरीका अलग अलग है। झारखंड के बोकारो , चंदनकियारी के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो का अंदाज़ सबसे जुदा है । समूचा राष्ट्र भारतीय सेना के शौर्य की गाथा बयां करने वाले कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों का नमन कर रहा है । बोकारो के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने रविवार को बालू पर कारगिल विजय दिवस की कलाकृति उकेरकर भारतीय सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की है । झारखंड के एक मात्र सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ख़ास मौकों पर ख़ास अंदाज़ में सन्देश प्रेषित करने के लिए खासे मशहूर हैं मौका जब वीर सैनिकों के मनोबल से जुड़ा था तो उन्होंने अपने आर्ट को उसका माध्यम बनाया। गौरतलब है की आज ही के दिन 21 वर्ष पूर्व 1999 में देश के रणबांकुरों ने पाकिस्तानी सैनिकों के साथ 66 दिनों की लंबी लड़ाई के बाद कारगिल पर विजय का पताका लहराया था तब से हर वर्ष देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप से मनाकर भारतीय वीर जांबाज सैनिकों को सलाम करता आ रहा है। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in