एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक मंत्री और सचिव के संरक्षण में सारंडा में होता रहा लौह अयस्‍का का अवैध खनन: सरयू राय
एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक मंत्री और सचिव के संरक्षण में सारंडा में होता रहा लौह अयस्‍का का अवैध खनन: सरयू राय  
झारखंड

एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक मंत्री और सचिव के संरक्षण में सारंडा में होता रहा लौह अयस्‍का का अवैध खनन: सरयू राय

Raftaar Desk - P2

रांची, 05 जुलाई (हि.स.) । पूर्व मंत्री और पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने रधुवर सरकार के समय हुए अवैध लौह अयस्क खनन का खुलासा कर झारखंड की राजनीत में एक नयी हलचल फायदा कर दी है। राय ने रविवार को अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर पूर्व की रधुवर सरकार में हुए लौह अयस्का का अवैध खनन का खुलासा किया । राय ने लिखा है कि एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक सारंडा में एक कंपनी ने अवैध रूप से लौह अयस्क का खनन किया था। यह सब तब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब हो कि सरयू राय पहले भी रधुवर सरकार में हुए कई घोटालों को उजागर किया है। आज फिर उन्होंने एक नया खुलासा किया है। जिससे हेमंत को भाजपा पर वार करने का एक और अवसर हाथ लग गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in