appeal-not-to-keep-confusion-in-mind-regarding-vaccination
appeal-not-to-keep-confusion-in-mind-regarding-vaccination 
झारखंड

टीकाकरण को लेकर मन में भ्रम न पालने की अपील

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 07 जून (हि.स.)। कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लेना आवश्यक है। पलामू प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा में टीकाकरण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। सोमवार को आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और टीका लगवाकर संक्रमण के खतरे से खुद को बचाव करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लिए मन में किसी तरह का कोई भ्रम न पालें। कमिश्नर, डीआईजी, डीसी, एसपी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के वरीय एवं बुद्धिजीवी वर्ग एवं कई अन्य लोगों ने वैक्सीन लिया है। इससे कोई समस्या नहीं हुई तो दूसरे व्यक्तियों को भी समस्याएं नहीं होगी। आयुक्त जटाशंकर चौधरी पलामू प्रमंडल वासियों को टीकाकरण के लिए अपील कर रहे थे। उन्होंने टीका लेने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया है। उन्होंने कहा कि टीका संक्रमण से बचाव करेगा। थोड़ी लापरवाही भी महंगी पड़ेगी। मास्क लगाकर रखें और उसका प्रबंधन भी आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय