all-shops-in-rajdhani-ranchi-closed-at-eight-o39clock-in-the-night
all-shops-in-rajdhani-ranchi-closed-at-eight-o39clock-in-the-night 
झारखंड

राजधानी रांची की सभी दुकानें रात आठ बजे हुईं बंद, पसरा सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। सरकार के कोविड-19 के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक सहित मुख्य सड़क पर स्थित सभी दुकाने गुरुवार रात आठ बजे बंद हो गयी। दुकान बंद होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। सिर्फ सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन चलते नजर आ रहे थे। इसके अलावा मॉल, रेस्टोरेंट्स सभी बंद दिखी। लालपुर, कोकर, डेली मार्केट, रातू रोड, हरमू, बरियातू सहित अन्य क्षेत्रों की भी दुकानें बंद कर दी गयी। हालांकि गली मोहल्ले के दुकान खुले नजर आए। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद जारी गाइडलाइन का लोगों ने पालन किया। इस दौरान पुलिस भी सक्रिय दिखी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास