all-public-distribution-system-shops-will-be-open-from-6-am-to-5-pm
all-public-distribution-system-shops-will-be-open-from-6-am-to-5-pm 
झारखंड

सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी सभी जन वितरण प्रणाली दुकानें

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 19 मार्च (हि.स.)। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता ने कहा कि होली के मद्देनजर रविवार को चावल वितरण दिवस मनाया जाएगा। होली के पूर्व खाद्यान्न का वितरण करना आवश्यक है, बाद में करने से वितरण प्रभावित होगा। एनपी गुप्ता शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश उचित मूल्य की दुकाने बंद थी। ऐसे में होली पर्व के पहले गरीब लाभुकों तथा कार्ड धारियों को बिना अनाज के होली मनानी पड़ सकती है। इसको देखते हुए छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने 21 मार्च, रविवार को चावल वितरण दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने छतरपुर अनुमण्डल के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया है कि रविवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी दुकानों को खोले रखेंगे तथा 100 प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लागू किए कार्डधारियों ने अब तक अनाज का उठाव नहीं किया है, उन्हें उनके घर-घर जाकर या बुलाकर वितरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय