advocate39s-demand-for-arrest-of-attackers
advocate39s-demand-for-arrest-of-attackers 
झारखंड

अधिवक्ता के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 22 फरवरी (हि.स.)। पलामू जिला अधिवक्ता संघ तदर्थ समिति की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी पर गोली चलाने वाले दोषियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता प्रकट की गई। साथ ही हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिदानंद तिवारी ने की। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि पीड़ित और उनके परिवार के सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्हें रिवाल्वर का लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र देने का निर्णय किया गया। यह भी निर्णय हुआ कि इस मामले में कोई भी अधिवक्ता दोषियों के पक्ष में कार्य नहीं करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंद्र