advice-to-prepare-a-list-with-contact-numbers-of-blood-donors
advice-to-prepare-a-list-with-contact-numbers-of-blood-donors 
झारखंड

रक्त दाताओं के संपर्क नंबर के साथ सूची तैयार करने की सलाह

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 14 जून (हि.स.)। आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर ब्लड बैंक को ग्रुप वाइज रक्त दाताओं की सूची, उनके संपर्क नंबर के साथ तैयार करने की सलाह दी है, ताकि किसी भी स्थिति -परिस्थिति में जरूरतमंदों को शीघ्र रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि रक्त दाताओं की सूची एवं उनका संपर्क नंबर होने से जरूरत पड़ने पर उनसे तत्काल संपर्क करने में आसानी होगी। साथ ही कहा कि स्वस्थ नागरिक को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। खुद रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरुक, प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें, ताकि जरुरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सके। आयुक्त ने पलामू प्रमंडल के तीनों जिले गढ़वा, पलामू एवं लातेहार के प्रशासनिक पदाधिकारियों को रक्तदान करने को लेकर अभियान चलाने का सुझाव दिया है। साथ ही आम लोगों से भी रक्तदान करने एवं इसमें सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान के माध्यम से संबंधित जिले में रक्त की जो आवश्यकता है, उसे वहीं से पूर्ण हो जाए, ताकि रक्त के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को किसी अन्य स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/संजय