adg-anurag-gupta-filed-a-petition-in-the-high-court
adg-anurag-gupta-filed-a-petition-in-the-high-court 
झारखंड

एडीजी अनुराग गुप्ता ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Raftaar Desk - P2

रांची, 20 जनवरी (हि.स.)। एडीजी अनुराग गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपने ही खिलाफ चल रहे राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने अपने निलंबन को भी चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक निर्मला देवी ने राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने चुनाव आयोग में एडीजी अनुराग गुप्ता की शिकायत की थी। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के लिए उन्हें पैसे का प्रलोभन दिया गया। उन पर भाजपा में शामिल होने का दबाव भी बनाया। इस शिकायत पर चुनाव आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई थी। निलंबित एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में मार्च 2018 में केस दर्ज हुआ था, इसके बाद राज्य सरकार ने पिछले साल 14 फरवरी को उन्हें निलंबित कर दिया था। जिस समय उन्हें निलंबित किया गया था। वहीं सीआईडी के एडीजी थे। इसके अलावा हॉर्स ट्रेडिंग मामले में अनुराग गुप्ता पर विभागीय कार्रवाई भी चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in