accused-of-murder-surrendered-to-police
accused-of-murder-surrendered-to-police 
झारखंड

हत्या के आरोपित ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। अड़की थाना की तोड़ांग पोरोमाइल घाटी में गत दस अप्रैल को लाटू नाग की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस द्वारा हत्यारे की धरपकड़ के लिए की जा रही छापेमारी से डर कर हत्या के आरोपी गोला मुंडा ने पुलिस के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि दस अप्रैल को पोरोमाइल घाटी में एक महिला की हत्या कर दी गयी थी। मामले के उद्भेदन के लिए एसपी ने अड़की के थाना प्रभारी पंकज कुमार दास को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इसमें अड़की थाने के एसआई पवन कुमार, शिवम राज और संजय कुमार राय को शामिल किया गया। पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया। इसको देखकर आरोपित ने आत्मसमर्पण करते हुए घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि लाटू नाग गोला मुंडा को झूठी अफवाह फैलाकर बदनाम कर रही थी कि मृतका की बेटी के साथ उसका अवैध संबंध है। उसने परिवार और रिश्तेदारों के पास भी उसे बदनाम कर रही थी। गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह शादीशुदा है। झूठी बात से तंग आकर उसने 10 अप्रैल को लाटू नाग की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। सोमवार को उसे न्ययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल