accused-of-extortion-from-police-custody-absconded
accused-of-extortion-from-police-custody-absconded 
झारखंड

पुलिस कस्टडी से रंगदारी मांगने का आरोपी हुआ फरार

Raftaar Desk - P2

दुमका, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से रंगदारी मांगने का एक आरोपी नाटकीय तरीके से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। शिकारीपाड़ा के कई पत्थर कारोबारियों से रंगदारी मांगने को लेकर बीते शनिवार को कुलकुलीडगाल से गबारियल मुर्मू और मोहन लाल बेसरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रविवार को दोनों को पुलिस छानबीन के लिए निशानदेही पर ले जा रही थी। उसी दौरान गबारियल मुर्मू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी अंबर लाकड़ा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के फरार होने में लापरवाही बरते जाने को लेकर मुंशी एवं एक एएसआई को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दूसरे आरोपी मोहनलाल बेसरा को जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज