abvp-launches-arogya-mission
abvp-launches-arogya-mission 
झारखंड

अभाविप ने आरोग्य मिशन का शुभारंभ किया

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 20 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को चैनपुर प्रखंड के ग्राम बंधुआ में आरोग्य मिशन का शुभारंभ किया। प्रदेश के प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव ने बताया कि आरोग्य मिशन के माध्यम से परिषद कार्यकर्ता झारखंड के सर्वाधिक गांवों में जाकर जन समुदाय का व्यापक रूप से इस संक्रमण में थर्मल स्क्रीनिंग,ऑक्सीजन लेवल की जांच,सहित स्वास्थ्य परीक्षण, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करना एवं करोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देना। ज़िले के कई गांव में जाकर परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा आसेनिक-30 का वितरण भी किया जा रहा है। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय वर्मा, चैनपुर सोशल मीडिया प्रमुख राजन कश्यप,आनंद विश्वकर्मा, रामा शंकर पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय