A fraud of Rs 31500 by declaring customer care
A fraud of Rs 31500 by declaring customer care 
झारखंड

कस्टमर केयर बताकर 31500 रुपये की ठगी

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 11 जनवरी (हि.स.)। बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी विवेक कुमार सिंह ने फोन पे का कस्टमर केयर बताकर पैसा ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि भुक्तभोगी विवेक ने अपने मित्र को कुछ पैसे फोन पे के द्वारा भेजा। पैसा भुक्तभोगी के खाते से कट गया। लेकिल मित्र के खाते तक नहीं पहुंचा। इसी बात की जांच पड़ताल करने के लिए उसने कस्टमर केयर का फोन नंबर गूगल पर सर्च कर उस पर कॉल किया। फोन किसी ने नहीं उठाया। लेकिन कुछ घंटों बाद वापस कॉल आया और उसने कहा वह फोन पे कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसने भुक्तभोगी का खाता संख्या का अंतिम चार अंक मांगा। इसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए ओटीपी भी मांगा गया। ओटीपी देते ही उसके खाते से 31 हजार 500 रुपये निकासी हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल-hindusthansamachar.in