a-five-month-old-fetus-found-in-a-trash-can
a-five-month-old-fetus-found-in-a-trash-can 
झारखंड

कचरे के ढेर में पड़े डिब्बे में मिला पांच माह का भ्रूण

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 07 फरवरी (हि.स.)। जिले के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत रेलवे अपलाइन केएफएस बाउंड्री के समीप कचरे के ढेर में एक पांच माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना रविवार शाम 4 बजे की है। केएफएस क्वार्टर में रहने वाला एक बच्चा शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गया। शौच के दौरान ही वह जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर उसके परिजन व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बच्चे ने बताया कि वहां पास में कचड़े के ढेर में इंजेक्शन (डिस्पोवेन) के डब्बे में एक बच्चा है। बच्चे की बात सुनकर जब लोगों ने देखा तो पाया कि लगभग पांच माह का भ्रूण डिब्बे में है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि किसी नर्सिंग होम में अबॉर्शन के बाद भ्रूण को डिब्बे में डालकर यहां फेंक दिया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /-hindusthansamachar.in