65-oxygen-concentrators-handed-over-to-the-district-administration
65-oxygen-concentrators-handed-over-to-the-district-administration 
झारखंड

जिला प्रशासन को सौंपा 65 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Raftaar Desk - P2

पाकुड़, 21जून (हि.स.)। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक्शन एड एसोसिएशन एंव गिव इंडिया ने जिला प्रशासन को कोरोना मरीजों इलाज के लिए सोमवार को 65 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने एक्शन एड एसोसिएशन एंव गिव इंडिया को धन्यवाद कहा उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के पूर्व की तैयारी के तौर पर 65 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। जो निश्चित तौर पर कोविड से संक्रमित लोगों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा की इस तरह के गैर सरकारी संस्थानों एंव स्वयं सेवी लोगों के भागीदारी से ही हमलोग कोरोना को हरा पा रहे हैं। ऐसे कार्य मानवता की रक्षा के लिए प्रेरणादायी होते हैं। हमें मानवता की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तीसरे लहर को लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड को 15 तथा शेष पांच प्रखंडों को दस दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये जायेंगे। हिंदुस्थान समाचार/ रवि