51st-foundation-day-of-vanvasi-kalyan-kendra-celebrated
51st-foundation-day-of-vanvasi-kalyan-kendra-celebrated 
झारखंड

वनवासी कल्याण केंद्र का 51 वां स्थापना दिवस मनाया गया

Raftaar Desk - P2

लोहरदगा, 27 मई (हि.स.)। वनवासी कल्याण केंद्र का गुरुवार को 51वां स्थापना दिवस मनाया गया। अस्पताल समिति के वैजनाथ मिश्र ने वैदिक रीति से हवन पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। हवन कार्यक्रम के पश्चात समिति के अध्यक्ष वैजनाथ मिश्र ने कहा कि 1970 में जब चिकित्सा कार्य प्रारंभ किया गया तो जिला वासियों के लिए अद्वितीय था। प्रारंभ के दिनों में नागपुर (महाराष्ट्र) से डा. एसटी सिलेदार एवं उनकी पत्नी डॉक्टर शिल्पा सिलेदार दोनों ने वनवासी वन्धुओं का सेवा व्रत लेकर कठिन परिस्थितियों में कार्य किया,वे लोहरदगा के लिए चिकित्सा कार्य के लिए वरदान सावित हुए । कार्यक्रम में उपस्थित मा. कृपा प्रसाद सिंह ने संबोधन में कहा कि देश में फैले कोरोना काल में 17 राज्यों में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा राहत कार्य किये जा रहे हैं । झारखण्ड में भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर धनबाद, लोहरदगा गुमला एवं लातेहार जिला में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए माक्र्स वितरण, पांच प्रकार के दवाओं की कीट्स वितरण किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश उपाध्यक्ष राघव राणा डॉ नन्दा सिंह, सुधीर अग्रवाल, ब्रजमनी पाठक, राजेश्वर उरांव, नवनीत कुमार सिंह, अमरनाथ वर्मा, वंशी बड़ाईक आदि शामिल थे । हिंदुस्थान समाचार /गोपी