25th-senior-national-wushu-championship-to-be-held-in-chandigarh-from-25th-february
25th-senior-national-wushu-championship-to-be-held-in-chandigarh-from-25th-february 
झारखंड

25वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आयोजन चंडीगढ़ में 25 फरवरी से

Raftaar Desk - P2

रांची, 30 जनवरी (हि . स.)। 25 वी सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आयोजन, चंडीगढ़ में किया जाएगा। यह आयोजन पंजाब वुशु एसोसिएशन और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। यह चैंपियनशिप 25 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगी, जिसमें भारत के विभिन्न इकाइयों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैम्पियनशिप में झारखण्ड दल भी अपने पृरी तैयारी के साथ उतरेगी। झारखंड वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि इस हेतु राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 फरवरी को किया जाएगा।इसके आधार पर चयनित टीम चंडीगढ़ जाएगी। झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि चूंकि यह प्रतियोगिता नेशनल गेम्स गोवा के लिए क्वालीफ़ायर होगी इसलिएः हमारी टीम को पृरी तैयारी की साथ उतरना होगा,जबकि कोरोना काल ने उनके परफॉर्मेंस को काफी बाधित किया है। उन्होंने बताया कि वुशु इंडिया के गाइडलाइन्स के तहत टीम के सभी खिलाड़ियों का आर टी पी सी आर टेस्ट करवाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in