200-year-old-tamarind-tree-fell-half-a-dozen-injured-many-houses-also-damaged
200-year-old-tamarind-tree-fell-half-a-dozen-injured-many-houses-also-damaged 
झारखंड

200 वर्ष पुराना इमली का पेड़ गिरा, आधा दर्जन घायल, कई घर भी हुए क्षतिग्रस्त

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 08 जून (हि.स.)। जिले में मंगलवार की शाम तेज हवा और बारिश की वजह से 200 वर्ष पुराना इमली का एक पेड़ धराशाई हो गया। उस पेड़ के गिरने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए साथ ही कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह घटना बरकाकाना ओपी क्षेत्र के मंडाटाड जेमरा गांव में हुई है। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा रामगढ़ अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार तेज आंधी और बारिश की वजह से वह पुराना इमली का पेड़ तालकेश्वर यादव, बुटन यादव और बहादुर यादव के घर पर गिर पड़ा। इस हादसे में जीतू यादव, मनीष यादव, बुटन यादव, सोनी देवी, अंजली कुमारी ,संगीता कुमारी घायल हो गए। पेड़ गिरने की खबर सुनकर बरकाकाना ओपी पुलिस तत्काल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वही स्थानीय लोगों ने पतरातू सीओ को भी सूचना दी है। हिन्दुस्थान समाचार /अमितेश