100 packets of banned pan masala confiscated and destroyed
100 packets of banned pan masala confiscated and destroyed 
झारखंड

प्रतिबंधित पान मसाला के 100 पैकेट जब्तकर कराया नष्ट

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में छतरपुर थाने की टीम ने चेक नाका के पास आज दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया। बताया गया कि छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता और जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने मौके से जब्त पान मसाला को जलाकर नष्ट करा दिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पान मसाला के 100 पैकेट जब्त करने के बाद उन्हें जलाकर नष्ट करा दिया गया है। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला बेचना एवं उपयोग करना पूर्णतः वर्जित है। इसी को लेकर छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में निरंतर छापेमारी की जा रही है और प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर पलामू जिले में गुटखा पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए जिले में 14 एंट्री प्वाइंट चिन्हित किया गया है। सभी चेकप्वाइंट पर पुलिस बल तथा दंडाधिकारी को नियुक्त किया जा चुका है, जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में झारखंड बिहार सीमा पर तीन प्वाइंट पर चेक नाका लगाया गया है। हिन्दुस्थान संमाचार/संजय-hindusthansamachar.in